Kanpur News: आचार संहिता से पहले लगेगी विकास कार्यों की झड़ी; PWD ने आनन-फानन में मांगे छह सड़कों के टेंडर...
24 फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे
कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के डर से पीडब्ल्यूडी ने करोड़ों की लागत की मरम्मत योग्य मॉल रोड समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया आनन-फानन शुरू कर दी है। 24 फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे।
पीडब्ल्यूडी ने विकास कार्यों को तेज कर दिया है। निविदाएं आमंत्रित की गईं हैं, कुछ निविदाएं खोल कर वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड मॉल रोड की 10 किलोमीटर की सड़क का पांच करोड़ की लागत से सुधार कराएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की 15.6 किमी लंबा खेरेश्वर-बिठूर मार्ग 35 करोड़ से, 5.9 किमी लंबा महाराज सैम्सी झील मार्ग नौ करोड़ की लागत से, 15 किमी लंबा चंदनपुर, भीतरगांव धरमपुर बंबा मार्ग 32 करोड़ की लागत से तैयार होना है।
वनखंडेश्वर मंदिर की 900 मीटर की सड़क करीब तीन करोड़ की लागत से व 7.25 लंबा भैरमपुर मार्ग की दशा 14 करोड़ की लागत से सुधारी जानी है। पीडब्ल्यूडी के दोनों खंडों ने इसके लिए एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेज दिया था, लेकिन टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता लागू होने की आशंका के कारण टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 24 फरवरी को टेंडर खोले जाएंगे।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की जर्जर सड़कों का एस्टीमेट दोनों खंडों ने तैयार किए थे। आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई, ताकि विकास कार्यों में बाधा न बने। टेंडर 24 फरवरी को खोले जाएंगे। - अनिल कुमार, एसई, पीडब्ल्यूडी
