Kanpur News: बसंत पंचमी पर इस बार बने दो शुभ योग; इस वस्तु की खरीदारी होगी विशेष लाभदायी... जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बसंत पंचमी पर्व श्रद्धालुओं की ओर से बुधवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान के बाद मां सरस्वती का पूजन भक्तों की ओर से किया जाता है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार पर्व पर दो संयोग बन रहे हैं। इनमें शुभ योग और रवि योग शामिल है। स्नान और दान की मान्यता के चलते मंगलवार शाम तक शहर के गंगा घाटों में तैयारी होती रही।

ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि उमंग उल्लास व मां सरस्वती पूजन का पर्व बसंत पंचमी बुधवार को मनाया जाएगा। इस बार बसंत पंचमी पर शुभ योग की साक्षी रहेगी। धर्म शास्त्र के अनुसार शुभ योग के स्वामी भगवान श्री गणेश हैं। इस योग में सुख सौभाग्य तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए विशेष अनुष्ठान किए जा सकते हैं। इस योग में मां सरस्वती का पूजन भी शुभ फलदायी माना गया है। 

ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि खास बात यह है कि बसंत पंचमी पर इस बार रवि योग भी रहेगा। यह योग स्वर्ण की खरीदी तथा नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ के लिए विशेष माना गया है। इन विशिष्ट योग में विवाह आदि मांगलिक कार्य भी शुभ फलदायी माने गए हैं।

मंगलवार से शुरुआत

ज्योतिषाचार्य ने जानकारी दी कि पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से हुई है। 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि 14 फरवरी को प्राप्त हो रही है। 

इसलिए इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा। पर्वकाल में रवि योग सुबह 10 बजकर 43 मिनट से अगले दिन सुबह 7 बजे तक है, वहीं शुभ योग प्रात:काल से लेकर शाम 7 बजकर 59 मिनट तक है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: 'हम न मारते तो वह हमें मार देता'...अनुज के हत्यारे ने कबूला गुनाह; मफलर से कसा था गला फिर चाकू से रेता...

संबंधित समाचार