बहराइच के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, दो को मिले कांस्य पदक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बनारस मे हो रही 5 वीं नेशनल क्वान की डो चैंपियनशिप का समापन हो गया। बनारस के कोईराजपुर स्थित स्कूल  में आयोजित प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें यूपी की टीम ने कुल 48 स्वर्ण पदक जीत कर पहला स्थान हासिल किया। प्रदेश की टीम की ओर से शहर के क्वान की डो एकेडमी के 2 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

बहराइच क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष इसरार अली ने बताया कि सीनियर वर्ग में मोहम्मद ताहिर शफीक व मोहम्मद सलमान ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर बहराइच क्वान की डो अध्यक्ष इसरार अली और एसोसिएशन के सदस्य व एडवोकेट सिकंदर तववाब आदि मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियो को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें -बहराइच : सीएचसी में उपलब्ध संसाधन का नहीं हो रहा उपयोग, नाराज डीएम ने रोका प्रभारी सीएमओ का वेतन

संबंधित समाचार