कानून व्यवस्था! बरेली में सड़क चलते युवक को मारी गोली,  24 घंटे बाद भी रिपोर्ट नहीं... संदिग्ध बताकर झाड़ा पल्ला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार: बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश युवक को गोली मार कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को नरियावल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हैरानी की बात यह है कि वारदात के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर सर्किल सीओ को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं। उधर थाना प्रभारी ने जांच की जगह मामले में लिपा-पोती कर घटना ही संदिग्ध बता कर पल्ला झाड़ लिए।

कैंट इलाके में आरटीओ कार्यालय के पास रहने वाले नंदकिशोर उर्फ रिंकू के मुताबिक मंगलवार रात करीब 10 बजे किसी काम से वह घर से पैदल नरियावल चौराहे तक गए थे। रिंकू के मुताबिक परसौना पहुंचकर वह सड़क किनारे लघुशंका करने लगे। इसी बीच पहले से पीछा करते आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें गोली मार दी जो उनके दाएं कंधे में घुस गई। उनके लहूलुहान होकर सड़क पर गिरने के बाद बाइक सवार हमलावर भाग निकले। उन्होंने घटनास्थल से फोन पर पुलिस को सूचना दी। इस पर सीओ हाईवे नितिन कुमार और इंस्पेक्टर बिथरी संजय तोमर मौके पर पहुंचे। उनसे पूछताछ की और लौट गए।

रिंकू के मुताबिक उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी लेकिन न रिपोर्ट दर्ज की गई न गोली मारने वालों का पता लगाने की कोशिश। उन्होंने बताया कि जहां उन्हें गोली मारी गई थी, उससे कुछ ही दूर पुलिस पिकेट तैनात रहती है, लेकिन घटना के बाद पिकेट तक नहीं पहुंची।

सीओ बोले- इंस्पेक्टर जानें, इंस्पेक्टर ने कहा- अभी तहरीर नहीं मिली
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि रिंकू ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी थी। रिपोर्ट दर्ज हुई या नहीं, उन्हें जानकारी नहीं है। यह इंस्पेक्टर को पता होगा। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि पीड़ित ने अभी तहरीर नहीं दी है। घटना भी प्रथमदृष्ट्या संदिग्ध लग रही है। इसलिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: हल्द्वानी पुलिस पर ज्यादती का लगा आरोप, गृहमंत्री को लिखा पत्र

संबंधित समाचार