Bareilly News: कागजों में मजबूत... मौके पर एक साल में ही धंस गई सड़कें, गुणवत्ता पर नहीं दिया ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नगर निगम विकास कार्यों पर धन तो खूब खर्च कर रहा है लेकिन गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अधिकारियों के सोते रहने का नतीजा यह कि बनते ही सड़कें-नालियां उखड़ने लगती हैं। अधिकारियों की बेफिक्री और ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

सीबीगंज में खड़ौआ मोहल्ले में कराये गये कागजों में मजबूती वाले विकास कार्यों की एक साल में ही परतें उधड़ने लगीं। यहां दो काम कराए गए और दोनों ही कार्यों में गुणवत्ता की तरफ इंजीनियरों व अन्य अफसरों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। एक प्रोजेक्ट 10 लाख रुपये का बताया जा रहा है। इसमें 80 मीटर इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क, नालियां और नाले का निर्माण होना था। 

सुनील की चक्की से अंतराम के मकान तक सड़क और नालियां बन गईं लेकिन नाले का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है। अभी करीब एक साल हुआ है सड़क जगह-जगह से धंस गई और नालियों के ऊपर से चुनाई उधड़ गई और पीली ईंटें दिखाई देने लगी हैं। सूत्रों का कहना है कि सड़क और नाला बनाने का काम जिस ठेकेदार को दिया गया था। उसका भुगतान नहीं होने से उसने नाला निर्माण नहीं शुरू किया। ठेकेदार का रनिंग बिल बन गया है।

दूसरा विकास कार्य भी खड़ौआ मोहल्ले में ही किया गया है। यहां छत्रपाल के मकान से होली चौराहे तक लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया। यह सड़क भी एक साल में ही अफसरों की गंभीरता की कलई खोलने लगी है। सड़क जगह-जगह धंसने से ऊंची-नीची हो गई है। बताते हैं कि सड़क का ढाल मुख्य मार्ग की तरफ कर दिया गया है जबकि मुख्यमार्ग पर कोई नाला ही नहीं है। 

जल निकासी नहीं होने से बरसात का पानी सड़क पर ही भरा रहता है। जर्जर सड़क पर गिरकर पिछले दिनों कुछ लोग चोटिल हुए तो उन्होंने पार्षद अंजुल के पास जाकर कड़ी आपत्ति जताई। पार्षद ने दो दिन पहले नगर आयुक्त को पत्र भेजकर सड़क दुरुस्त कराने की मांग की।

ठेकेदार से कहा-सड़कें ठीक करो
अवर अभियंता विकास साहू से एक साल में ही सड़कों के जर्जर होने की जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती कुछ समय पहले हुई है। उन्हें सड़कें व नालियां खराब होने की जानकारी मिली है। उन्होंने ठेकेदार से सड़कों को फिर से दुरुस्त करने को कह है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: 'शहामतगंज में तौकीर रजा के प्रदर्शन से लौटते लोगों ने नहीं किया था पथराव, खुद उन्हीं पर चली थीं ईंटें'

संबंधित समाचार