Pilibhit News: रेलवे से जुड़ी कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत, छावनी बना पूरनपुर...पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे के अंडरपास में जलभराव की समस्या का समाधान, समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों की वापसी और अंडरपास का लेआउट तैयार करने वाले इंजीनियर पर एफआईआर दर्ज कराने समेत कई मांगों को लेकर पूरनपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में गुरुवार को महापंचायत बुलाई गई है। 

एक माह से अधिक समय से भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ता स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के लिए पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही किसान जुटना शुरू हो गए। इस बीच भारी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है। हाइवे से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से आने वाले किसानों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात है। अफसर भी लगातार निगाह बनाए हुए हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: जिला पंचायत बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच  43.79 करोड़ का बजट पास, बैठक से नदारद रहे कई अफसर, निंदा प्रस्ताव पारित

 

संबंधित समाचार