शाहजहांपुर: जलालाबाद पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद क्षेत्र के गांव खंडहर के तालाब से चोरी से मछली पकड़े जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पक्ष का गुस्सा भड़क गया। गुरुवार को पीड़ित पक्ष ने जलालाबाद पुलिस के खिलाफ एसपी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
 
जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव खंडर निवासी विटाना देवी का कहना है कि उसके नाम गांव में मछली पालन का पट्टा हुआ है, जिसमें विपक्षी लोगों ने चोरी से मछली पकड़वा ली। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में शिकायत की तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसपी से शिकायत किए जाने पर बमुश्किल रिपोर्ट दर्ज की गई। 

इस मामले में पुलिस शुरूआत से ही ढुलमुल रवैया अपना रही है, इस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, जिस कारण उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जलालाबाद पुलिस के इसी ढुलमुल रवैये के कारण विटाना देवी अपने पक्ष  के लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जलालाबाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। 

एसपी कार्यालय गेट पर हुए धरना-प्रदर्शन से जाम की स्थिति बन गई। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन देकर शांत किया। उधर, एसपी अशोक कुमार मीणा ने भी जलालाबाद थानाध्यक्ष से मामले में वार्ता कर जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सिर्फ 29 लाख पर ठिठकी ढाई करोड़ के घोटाले की रिकवरी, विभाग के पास वापस आए नोटिस

 

संबंधित समाचार