Kanpur News: प्राइवेट बसों के लिए जगह ढूंढेगा नगर निगम; शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाया प्लान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सड़कों पर प्राइवेट बसों के अनियोजित स्टॉपेज जाम की समस्या बढ़ा रहे हैं। निजी बस संचालक चौराहों व चलती बस को कहीं भी रोक देते हैं जिससे जाम तो लगता ही है साथ ही दुर्घटना भी होती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिये नगर निगम ने प्राइवेट बसों के उचित स्टॉपेज व बसें खड़ी करने की जगह देखने को सर्वे शुरू किया है। शहर में ही बसों को अस्थाई रूप से खड़ा करने के लिये नगर निगम अपनी जगह दे सकता है। 

फजलगंज चौराहा शाम होते ही निजी बस संचालकों के कब्जे में हो जाता है। हर ओर खड़ी आड़ी तिरछी बसों की वजह से जाम लगता है। दक्षिण क्षेत्र से रोगियों को लेकर आने वाली एंबुलेंस भी इसमें फंस जाती हैं। रात 10 बजे के बाद तो दिल्ली व अन्य रूटों पर जाने वाली बसें चारों तरफ से चौराहे को घेर लेती हैं। फजलगंज से विजय नगर के बीच एक दर्जन से ज्यादा निजी बस संचालकों के दफ्तर हैं। 

इनकी बसें दिन में कालपी रोड या आसपास की गलियों में खड़ी रहती हैं। फजलगंज चौराहे के हर ओर बसें खड़ी होती हैं। विजय नगर चौराहे तक यही हाल रहता है। फजलगंज थाने से मात्र 150 मीटर दूर होने के बाद भी पुलिस का इन बस संचालकों पर बस नहीं चलता। इसकी वजह से कालपी रोड जाम होने के साथ ही संपर्क मार्ग भी जाम होते हैं।

जीटी रोड समेत कई सड़कों पर भी समस्या

जीटी रोड के साथ ही अन्य सड़कों पर भी प्राइवेट बस चलती हैं। महानगर बस सेवा संचालक सवारियों को कहीं से भी लेते हैं और कहीं भी उतारते हैं। जीटी रोड में कल्याणपुर से रामादेवी के बीच बसें अनियोजित चलती हैं। इनका कोई निश्चित ठहराव नहीं हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। 

यह कार्य होंगे

चौराहे से एक किलोमीटर दूर बसों को शिफ्ट करना
बसों को खड़ा करने के लिये मिनट का निर्धारण
बसों के लिये स्टॉपेज का निर्धारण
रात में सड़क पर खड़ी बसों के चालान
फजलगंज में खड़ी होने वाली बसों को शहर से बाहर स्थानांतरित करना
प्राइवेट बसों को खड़ा करने के लिये जगह का चुनाव

बसों से लगने वाले जाम को दूर करने के लिये प्रयास जारी हैं। बसों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करना और चौराहों के पास समय से रोकने पर काम किया जा रहा है। - शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- Kanpur: CBSE Exam 2024: प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय; इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी विशेष सुविधा... जानें...

 

संबंधित समाचार