बहराइच: महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, मतदाताओं से कहा- हर हाल में करें मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। जिले के सिदरखी में नारी संघ महिलाओं द्वारा आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम सहबदीन कोटेदार के घर पर अयोजित हुआ। जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

कैसरगंज विकास खंड के ग्राम सिदरखी में नारी संघ महिलाओं ने बैठक में मुद्दा रखा कि इस बार हम अपने गांव के जनता को जागरूक करेंगे कि सभी किसी भी प्रलोभन में आकर वोट न दें। सीएचओ प्रियंका  द्वारा बताया गया की मतदान हम सभी को करना चाहिए यह भी एक पर्व की तरह होता है, जिसको धूम धाम से मनाते हैं, हम सभी को अपना वोटर आईडी कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए। संवैधानिक उम्र मतदान की 18 वर्ष है तो इससे ऊपर जिनकी भी उम्र है वो निर्वाचन कार्ड जरूर बनाएं।

अपराजिता कार्यकर्ता अर्पिता ने कहा कि हमारा वोट बहुत कीमती है आप को अपने मर्जी से ये अवलोकन करना चाहिए की कौन से उम्मीदवार आपके लिए सही है। ऐसा न हो जब उसको वोट चाहिए आपके हाथ पैर जोड़े उसके बाद पांच साल दिखाई न दे और आपका वोट पैसे पर नही बिकना चाहिए, यह आपको संवैधानिक अधिकार प्राप्त है कि आप निष्पक्ष, निडर होकर मतदान करें। सोनी द्वारा मतदान से संबंधित नारे लगवाए गए "अब बनो देश के भाग्य विधाता। अब जागो प्यारे मतदाता" कार्यक्रम के दौरान नारी संघ महिलाएं, आशा, आंगनवाड़ी, कोटेदार, गांव के वरिष्ठ नागरिक, पुरुष, बच्चे, किशोर, किशोरियां अपराजिता कार्यकर्ता अर्पिता, नमन, सोनी, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर कल से शुरू हो रहा राष्ट्रीय सम्मेलन, जानिये कौन होगा शामिल?

 

संबंधित समाचार