Kanpur Crime: प्रेम-प्रसंग में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान... शादीशुदा युवती से थे संबंध, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवक ने प्रेम-प्रसंग में ट्रेन से कटकर जान दे दी

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। वहीं, हादसे से घबराई शादीशुदा प्रेमिका ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में प्रेमिका को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर, युवक के परिजन प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

चौबेपुर क्षेत्र के भवानीपुर गाँव  का निवासी सलमान (25) पुत्र जहांगीर का गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले सलमान और महिला का पति एक साथ पुताई का काम करते थे। इधर, करीब चार माह से महिला का पति वाराणसी जाकर शटरिंग का काम करने लगा था। उसकी गैर मौजूदगी में सलमान का उसके घर आना जाना और उसकी पत्नी से मिलना जुलना बंद नहीं हुआ।

बुधवार शाम भी सलमान  मिलने उसके घर गया था, जहां दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद सलमान कही लापता हो गया। इस दौरान सलमान के पिता जहाँगीर व अन्य घर वालों ने महिला के घर जाकर उसके साथ गाली गलौच कर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया था। गुरुवार सुबह भी सलमान के परिजनों ने घर जाकर उसे धमकाया था।

इस दौरान गुरुवार सुबह नौ बजे रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त सलमान के रूप में की। परिजन महिला पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। जिससे घबराई महिला ने भी घर में रखा कीटनाशक खा लिया। इधर, हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी पर एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी, थाना प्रभारी चौबेपुर संजय पांडे मौके पर पहुंचे। एसीपी ने बताया कि छानबीन में मृतक युवक व युवती के प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- Behmai Kand: डकैत फूलन देवी ने 20 लोगों की लाइन से गोली मारकर की थी हत्या... इतने साल बाद आया फैसला, पढ़ें- पूरा मामला

संबंधित समाचार