Pilibhit News: कुत्तों ने हमला कर ले ली गौशाला के गोवंश की जान, CDO ने BDO से मांगी रिपोर्ट

Pilibhit News: कुत्तों ने हमला कर ले ली गौशाला के गोवंश की जान, CDO ने BDO से मांगी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो

बीसलपुर, अमृत विचार: बाउंड्री वॉल के नाम पर तारों से घिरी गौशाला से निकले एक गोवंश को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया। घायल गोवंश की मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। एसडीएम ने बीडीओ एवं पशु चिकित्साधिकारी को जांच के लिए मौके पर पहुंचकर जांच की और गोवंश को दफन करवा दिया। इधर मामला सीडीओ के संज्ञान में आने पर उन्होंने बीडीओ से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

मामला क्षेत्र की कितनापुर गौशाला से जुड़ा है। इस गोशाला की सुरक्षा को अभी तक बाउंड्रीवाल नहीं बन सकी है। लोहे के तारों से गोशाला को घेरा गया है। बताते हैं कि करीब दो दिन पूर्व एक गोवंश गोशाला से किसी तरह बाहर निकल गया और देवहा नदी के किनारे जा पहुंचा। नदी के किनारे बने गड्ढों में गोवंश फंस गया। 

गोशाला में पशुओं की सुरक्षा को लेकर केयरटेकर से लेकर चौकीदार आदि की तैनाती की गई, लेकिन किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। बताते हैं कि अगले दिन कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुछ अधिकारियों को भी दी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक रात में किसी समय आवारा कुत्तों के झुंड ने गोवंश पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। कुछ देर बाद गोवंश की मौत हो गई। 

किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम महीपाल सिंह ने तत्काल खंड विकास अधिकारी श्रीश वर्मा एवं पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार को जांच करने के निर्देश दिए। बीडीओ एवं पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। बाद में मृत गोवंश के शव को गड्ढे में दफन करवा दिया। 

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि नदी के पानी में गिर जाने से एक गोवंश की मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर की है। इधर वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर सीडीओ ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

गोवंश से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीसलपुर के खंड विकास अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी--- धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ।

यह भी पढ़ें- Pilibhit News:164.1 करोड़ चीनी मिलों पर बकाया, 19982 गन्ना किसान भुगतान को परेशान

ताजा समाचार

कासगंज: कोबरा ने भतीजे को डसा तो चाचा ने सांप के साथ जो किया देखकर हैरान रह गए सब...
Kanpur Crime: शराब पीने के बाद नहर में लगा दी थी छलांग...22 घंटे बाद घटनास्थल से पांच किमी दूर मिला युवक का शव
Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम
CM योगी का अखिलेश पर तंज: सत्ता तो विरासत में मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं