Mathura News: पत्नी ने पति पर लगाया जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वृंदावन, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति पर जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाने और मना करने पर गला दबाकर जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने पति के विरुद्ध कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने दर्ज कराए मुकदमे में पति पर आरोप लगाया कि 14 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाने लगा। जब उसने इनकार किया तो जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया।

आरोप है कि बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागी तो पति ने दोबारा शराब पीकर उसे पकड़ लिया। लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही आरोपी से विवाहिता की शादी हुई थी। रंगजी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं- Mathura News: सीओ कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर पथराव, गार्ड रूम तोड़ा... एक सुरक्षाकर्मी घायल

 

 

 

संबंधित समाचार