गोंडा: खाद्यान्न के साथ राशन कार्ड धारकों को मिलेगा पीएम की फोटो वाला कैरी बैग
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व हर हाल में कैरी बैग के वितरण का है निर्देश
गोंडा, अमृत विचार। केंद्र सरकार अब राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ कैरी बैग भी देगी। इस बैग पर पीएम मोदी की फोटो के साथ योजना का भी नाम लिखा रहेगा। सरकार के निर्देश के क्रम मे इसी माह कैरी बैग वितरण प्रारंभ होगा। अफसरों का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने में सुविधा होगी। हालांकि जानकार इसे लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं तक अपनी सीधी पहुंच बनाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं।
जिले में करीब 6 लाख अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक हैं। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत भारत सरकार राशन कार्ड धारकों को बिल्कुल निशुल्क प्रत्येक माह खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। सरकार योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के प्रसार को लेकर कार्ड धारकों को लोकसभा चुनाव से पहले राशन के साथ कैरी बैग दिए जाने की योजना बनाई गई है। कैरी बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है।
शासन की मंशा है कि इस चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व इसी माह राशन वितरण के साथ कार्ड धारकों को कैरी बैग भी दे दिया जाए। रसद विभाग की ओर से जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देश भी आ चुका है। इस निर्देश के मुताबिक
फरवरी माह में खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ राशन कार्ड धारकों को कैरी बैग दिया जाएगा। कैरी बैग मिलने से लाभार्थियों को खाद्यान्न लेने में सुविधा होगी।
कैरी बैग का वितरण हर हाल इस माह हो जाए ,इसको लेकर सक्रियता साफ दिखाई दे रही है। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग जीपी राय की तरफ से उपमहा प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम को भेजे गए पत्र में भी चुनाव आदर्श आचार संहिता के पूर्व कैरी बैग वितरण का जिक्र किया गया है। जीपी राय अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग ने भारतीय खाद्य निगम के उप महाप्रबंधक को पत्र भेज कर 18 फरवरी तक उपलब्ध करवाने को कहा है,लेकिन अभी तक जिले में कैरी बैग नहीं आया है।
राशन कार्ड धारकों को कैरी बैग दिए जाने की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक कैरी बैग की उपलब्धता जनपद में नहीं हो पाई है। जिले में करीब 6 लाख राशन कार्ड धारक हैं। सभी राशन कार्ड धारकों को कैरी बैग दिया जाना है। कैरी बैग के उपलब्धता होने पर कोटेदारों के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों को कैरी बैग उपलब्ध करा दिया जाएगा...,कृष्ण गोपाल पांडेय,जिला पूर्ति अधिकारी।
यह भी पढ़ें;-वाराणसी के गोलेगड्डा क्षेत्र से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू, पल्लवी पटेल हुईं शामिल
