Pilibhit News: जिसकी हत्या की आशंका जताई, एक माह बाद सकुशल लौटा घर...परिवार में छाई खुशियां
पूरनपुर, अमृत विचार। महीने भर पहले एक किशोर अचानक लापता हो गया। परिजनों ने एक फार्मर पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। दो दिन पहले वही किशोर सकुशल घर वापस लौट आया तो परिजन ने राहत महसूस की है।
बता दें कि बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह निवासी बड़े सिंह का बेटा भोला 10 जनवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। उस दिन किशोर को खेतों की ओर एक फार्मर के घर के आस-पास देखे जाने की चर्चा हुई। परिजनों ने किसान पर भोला की हत्या करने का आरोप लगाया था। स्थानीय पुलिस के अलावा सीओ और एडीजी से शिकायत में किशोर की हत्या का मुकदमा दर्ज कर किसान पर कार्रवाई की मांग की थी। दो दिन पहले भोला मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद रोड पर घूमता हुआ मिला।
इसी रोड पर लगे एक सड़क निर्माण प्लांट पर गुलड़िया भूप सिंह के दीपक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। सोशल मीडिया पर भोला के फोटो वायरल होने के बाद दीपक ने उसे पहचान लिया। दीपक ने भोला के परिजनों को सूचना दी तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके पिता मध्य प्रदेश पहुंचे और बेटे भोला को सकुशल घर वापस ले आए। अब वह अपने परिजनों के साथ खुश है। इस तरह किसान पर हत्या की आशंका भी खत्म हो गई और उक्त किसान ने भी राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें- Pilibhit News: पहले दिन 9120 अभ्यर्थियों में 8880 परीक्षा में हुए शामिल, 240 गैरहाजिर
