हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी!, लखनऊ एयरपोर्ट पर बनाए गए एरो ब्रिज और पार्किंग वे, जानिये क्या मिलेगा लाभ?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर दो नए एरो ब्रिज और चार पार्किंग वे बनाए गए हैं। नए एरो ब्रिज का सबसे अधिक लाभ यात्रियों को मिलेगा। यात्री अब सीधे अपने क्राफ्ट में चले जाएंगे। चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में पहले छह एरो ब्रिज थे और 14 पार्किंग वे थे।

एरो वे बनने से यात्रियों को यह लाभ होगा कि टर्मिनल से सीधे एयर क्राफ्ट में चले जाएंगे। अभी तक सीढ़ी लगाने के बाद उनका उतारा जाता है। कई बार बारिश होने पर यात्रियों को भीगतने हुए एयरक्राफ्ट तक जाना पड़ता था। 
अभी तक विमानों की पार्किंग दाहिने-बाएं करके खड़े करा दिए जाते थे। पार्किंग एरिया 14 से बढ़कर 18 होने पर पार्किंग सुविधा भी बढ़ेगी। जिससे चार्टर्ड विमान आदि को पार्क करने में सुविधा होगी। 

इनको एक क्रम के अनुसार पार्क कराया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट में विस्तार का काम लगातार चल रहा है। जुलाई में एक नया टर्मिनल भी शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Bareilly News: भीड़ की अफरातफरी में 6 साल का बच्चा पहुंच गया लखनऊ, मम्मी-पापा प्लेटफार्म पर रह गए

संबंधित समाचार