हरदोई : बिलग्राम में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे, खराब पड़े हैं CCTV कैमरे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिलग्राम/हरदोई , अमृत विचार। बिलग्राम में सुरक्षा के मद्देनजर नगर के मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नगर वासियों और पुलिस प्रशासन की मांग पर नगर पालिका द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मात्र शो पीस बनकर रह गए हैं। अधिकांश कैमरे पिछले लम्बे समय से बन्द पड़े हैं। इनकी मरम्मत कराने में सम्बंधित विभाग उदासीन बना हुआ है। ऐसे में नगर में चोरियां एवं कोई बड़ी वारदात होने पर अपराधियों की शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है।

नगर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों, प्रमुख स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सर्वे कर सीसीटीवी कैमरे लगावाए थे। हालांकि, चिन्हित किए गए सभी स्थानों पर कैमरे तो लगे हैं पर कैमरे चल नहीं रहे हैं। जिन स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं  अधिकांश कैमरे वर्तमान में खराब पड़े हुए हैं, जिनके लगाने का कोई औचित्य नहीं है। कैमरे बन्द रहने से नगर में कोई भी घटना घटित होने या अपराधिक वारदात होने पर पुलिस को अपराधियों का सुराग लगाने या घटना आदि का पूरा विवरण लेने में इन कैमरों का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद नगर की सुरक्षा को लेकर पालिका प्रशासन सभी कैमरे लगवाने एवं बन्द कैमरों को चालू करवाने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: हमे रुपए दो, लड़के की नौकरी लगवा देंगे.., झांसा देकर ठगा एक लाख, अब देता है गंदी-गंदी गालियां

संबंधित समाचार