अदन की खाड़ी में ब्रिटेन के जहाज पर हमला, जहाज क्षतिग्रस्त : हाउती

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सना। यमन के हाउती आंदोलन, जिसे अंसार अल्लाह के नाम से भी जाना जाता है, ने अदन की खाड़ी में ब्रिटेन के रूबीमार मालवाहक जहाज पर हमला किया जिससे जहाज गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। हाउती सैन्य प्रवक्ता याह्या साड़ी ने सोमवार को इस आशय का दावा किया। 

उन्होंने टेलीग्राम में एक बयान में कहा, “यमनी सशस्त्र बलों की नौसेना बलों ने एक विशिष्ट सैन्य अभियान चलाया जिसमें कई उपयुक्त नौसैनिक मिसाइलों के साथ अदन की खाड़ी में एक ब्रिटिश जहाज ‘रूबीमार’ को निशाना बनाया गया। हमले में जहाज को विनाशकारी क्षति हुई और पूरी तरह से रुक गया। जहाज को हुई व्यापक क्षति के परिणामस्वरूप, अब इसके अदन की खाड़ी में डूबने का खतरा है।”

 प्रवक्ता ने कहा,“ यमनी हवाई सुरक्षा एक उपयुक्त मिसाइल के साथ अमेरिका निर्मित ड्रोन, एमक्यू 9 को भी मार गिराने में सक्षम थी, जब यह जायोनी इकाई की ओर से हमारे देश के खिलाफ शत्रुतापूर्ण अभियानों को अंजाम दे रहा था।”

ये भी पढ़ें:- Pakistan: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव रद्द करने की याचिका लगाने वाले को गैर हाजिर रहने पर लगाई फटकार

संबंधित समाचार