जम्मू-कश्मीर: पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। चार साल से अधिक के इंतजार को खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के 4,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए सेवा चयन बोर्ड से कहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिये पिछली बार 2019 में विज्ञापन दिया गया था। अब लगभग 4,022 पदों का विज्ञापन दिया जा रहा है। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा "इससे विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून प्रवर्तन की क्षमता को मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी।" उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल जम्मू-कश्मीर के समग्र सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने में योगदान देगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- किसान नेताओं ने केंद्र का प्रस्ताव किया खारिज, 21 को दिल्ली कूच करने का ऐलान

 

 

संबंधित समाचार