पीलीभीत: बंद मकान से चोरों ने उड़ाई लाखों की नगदी और जेवरात, वारदात के बाद लगाई आग
पीलीभीत, अमृत विचार: गल्ला व्यापारी के बंद मकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने नकदी जेवरात समेट आठ लाख का सामान समेट लिया। इतना ही चोर जाते वक्त मकान में बैड, बिस्तर समेत अन्य काफी सामान में आग भी लगा गए। पिता की अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से वापस आने पर परिवार के सदस्यों को घटना का पता चला। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई और जल्द खुलासे का आश्वासन देकर औपचारिकता निभाई। शहर में हुई वारदात से व्यापारी नेताओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए।
शहर के मोहल्ला काला मंदिर के रहने वाले विपिन कुमार ने बताया कि उनकी गल्ला मंडी में दुकान है। वह अक्सर दुकान पर ही सो जाते हैं। घर पर पत्नी रश्मि और लक्ष्य रहता है। वह घर आते जाते रहते हैं। 25 दिसंबर 2023 को व्यापारी के पिता का निधन हो गया था। ऐसे में रविवार को पत्नी और बेटा उनके पिता की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार चले गए थे।
घर पर ताला लगा दिया था और पीड़ित दुकान पर ही रुकने के बाद रात को सो गया। इस बीच छत के रासते मकान मेंचोर प्रवेश कर गए। जिसके बाद कमरों में पहुंचकर अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे 15 हजार रुपये, सोना-चांदी के जेवरात समेत आठ लाख का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने कमरे में आग भी लगा दी। जिसमें बैड, बिस्तर, कपड़े समेत काफी सामान जल गया।
सोमवार रात को पत्नी और बेटा हरिद्वार से वापस आए। मेनगेट का ताला खोलकर भीतर घुसे तो नजारा देख दंग रह गए। कमरे में धुआं उठ रहा था और कीमती सामान चोरी हो चुका था। इसकी जानकारी मिलने पर वह भी दुकान से घर आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुनगढ़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी की। मगर दूसरे दिन भी कार्रवाई को लेकर आरोप है कि गंभीरता नहीं बरती गई। आसपास के लोग भी घटना का पता चलने पर दहशत में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्यापारी नेताओं ने की मुलाकात, बोले- पुलिस बेपरवाह
घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल अपने साथी निमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, नीरज मिश्रा, अलाउद्दीन अंसारी के साथ पीड़ित व्यापारी से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने घटना को लेकर जानकारी की और ढांढस बंधाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस लगातार लापरवाह बनी हुई है।
घटनाओं के बाद रणनीति सख्त करने की मांग की गई तो कहा गया था कि देर रात घूमने वालों की चेकिंग कराई जाएगी। मगर ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा। कई घटनाएं अभी भी लंबित हैं और आगे भी इंतजाम दुरुस्त नहीं हो सके हैं। व्यापार मंडल जल्द बैठक कर इसे लेकर रणनीति बनाएगा। उन्होंने घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गईथी। मामले की जांच चल रही है। सुरागरसी को टीम लगी हुई हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा--- संजीव शुक्ला, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गन्ने के खेत में गए युवक की बाघ ने ली जान, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
