आगरा: गैस लीकेज होने से ढलाई की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, दो कारीगरों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

आगरा, अमृत विचार। ताजनगरी में देर शाम बड़ा हादसा हो गया। नमक की मंडी सराफा बाजार में ढलाई की फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इसमें दो कारीगरों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड पहुंच गई। 

जानकारी के अनुसार, नमक की मंडी स्थित महल कॉम्प्लेक्स मार्केट में सिल्वर प्लांट की गैस लीकेज होने के बाद ये ब्लास्ट हुआ। बाजार में अफरातफरी मच गई। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि हादसे में दो कारीगरों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद बाजार में भीड़ लग गई है।

यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा: दूसरे दिन पहली पाली में पकड़े गए दस संदिग्ध, पूछताछ जारी

संबंधित समाचार