गोंडा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बालक की मौत, दंपति घायल, कोहराम

परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास चौराहे के समीप हुआ हादसा

गोंडा: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बालक की मौत, दंपति घायल, कोहराम

‌परसपुर, गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास चौराहे के समीप बुधवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला। इस हादसे में बाइक पर बैठे 12 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्मदपुर निवासी मोनू सिंह अपनी पत्नी व बेटे दिव्यांश (12)  के साथ बैसनपुरवा मलांव स्थित अपने साढू के घर जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। वह परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास कटहा घाट मार्ग पर गजराजपुरवा गांव के सामने पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में सामने से ठोकर मार दी और उन्हे रौंदता हुआ निकल गया।

इस दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मोनू सिंह व उनकी पत्नी बिट्टू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले उन्हें स्थानीय सीएससी और उसके बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल दंपति को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस नंबर तक दिव्यांश के शोक का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।

यह भी पढे़ं: बहराइच: किसान नेताओं ने ट्रैक्टर लेकर डीएम कार्यालय में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन, देखें VIDEO

ताजा समाचार