Kanpur: हैलट में सर्वर हुआ ठप; एक हफ्ते से ऑनलाइन व्यवस्था फेल, इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को इलाज में हो रही देरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हैलट अस्पताल में इन दिनों ऑनलाइन व्यवस्था फेल होने से मरीजों के साथ तीमारदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इमरजेंसी तक में मरीजों को एक घंटे बाद इलाज मिल पा रहा है। फिल्म खत्म होने से मरीजों के डिजिटल एक्सरे भी नहीं हो पा रहे हैं। मरीजों का आरोप है कि जांचों के लिए किट तक बाहर से खरीदनी पड़ रही है। 

हैलट अस्पताल में एक सप्ताह से ऑनलाइन व्यवस्था लड़खड़ाई है। सर्वर समस्या से पर्चा काउंटरों व यूजर चार्ज काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। ओपीडी में कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर अपने मोबाइल के इंटरनेट से पर्चा बना रहे हैं, तो कुछ ऑपरेटर ऑफलाइन पर्चा बनाने का काम कर रहे हैं। इससे सर्वाधिक परेशानी इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को हो रही है। डॉक्टर इमरजेंसी में तीमारदार से मरीज का पर्चा मांगते हैं। 

पर्चा काउंटरों पर सर्वर की समस्या के कारण तीमारदार को पर्चा बनवाने में कम से कम आधा घंटा लगता है। जब वह पर्चा लेकर  डॉक्टर के पास पहुंचते हैं तो पर्चें में बीमारी या इलाज आदि लिखकर डॉक्टर फाइल बनवाने के लिए तीमारदार को दौड़ा देते हैं। फाइल बनने में भी आधे घंटे का समय लग जाता है। मेडिसिन विभाग की इमरजेंसी में यह शिकायत आम है। 

डिजिटल एक्सरे के लिए फिल्म खत्म, जांच किट का भी संकट
 
हैलट अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में  घायल मरीज आते है। मेडिसिन विभाग में भी  मरीजों को डॉक्टर डिजिटल एक्सरे कराने के लिए लिखते हैं। लेकिन एक्सरे विभाग में फिल्म खत्म होने की वजह से मरीजों का डिजिटल एक्सरे नहीं हो पा रहा है। इसकी जगह सामान्य एक्सरे किया जा रहा है। यही नहीं डॉक्टर की लिखी जांच के लिए इमरजेंसी में किट की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मरीजों या तीमारदारों को बाहर भागना पड़ता है। 

इंटरनेट सर्वर के संबंध में बीएसएनएल कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। हैलट में जल्द ही 300 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दौड़ेगा। यह काम कंपनी को करना है। मरीजों को दिक्कत न हो, इसलिए ऑफलाइन पर्चे बनाए जा रहे हैं। फिल्म खत्म होने के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली जाएगी। - डॉ.आरके सिंह, प्रमुख अधीक्षक, हैलट अस्पताल

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिल्डिंग मैटेरियल सड़क पर एकत्र करने पर नगर निगम ने की कार्रवाई; सात फैक्ट्रियों पर लगा भारी जुर्माना...

संबंधित समाचार