शाहजहांपुर: चेयरमैन के साले की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में टीम गठित
पुरानी रंजिश में चेयरमैन के भाई ने मामूली कहासुनी के बाद दिया घटना को अंजाम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुरानी रंजिश और मामूली कहासुनी के बाद चेयरमैन के भाई ने राइफल से गोली माकर चेयरमैन के साले की हत्या कर दी और फरार हो गया। मामला चेयरमैन से जुड़ा होने के चलते पुलिस विभाग में खलबली मच गई। हत्या का आरोप नगर पालिका अध्यक्ष के सगे भाई पर लगा है। मृतक भी नगर पालिका अध्यक्ष का साला था। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जलालाबाद के नगर पालिका चेयरमैन शकील अहमद के बेटे अब्दुल रज्जाक खां की शादी 17 फरवरी को सुल्तानपुर गांव में शौकत अली की बेटी सना के साथ हुई थी। इसके बाद 21 फरवरी को शादी की चौथी सुल्तानपुर गांव में थी। चेयरमैन का साला निहाल खां परिवार के साथ मुंबई से 15 फरवरी को आया था। बुधवार की रात 11 बजे सुल्तानपुर गांव में शादी की चौथी कार्यक्रम खाना चल रहा था। इसी दौरान चेयरमैन के भाई कामिल खां की चेयरमैन के साले निहाल खां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान किसी बात को लेकर आरोपी को कुछ शक हुआ। आरोपी अपनी कार की डिग्गी से लाइसेंसी राइफल लेकर आया और चेयरमैन के साले निहाल खां की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। घटना से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राइफल लेकर कार समेत भाग गया। निहाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जिसके बाद मृतक की पत्नी रुखसार ने थाने पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक की पत्नी और अन्य लोगों से जानकारी की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी व सीओ जलालाबाद अजय कुमार राय पहुंचे। इधर, पुलिस ने मृतक निहाल खां की पत्नी रुखसार की तहरीर पर आरोपी कामिल खां के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर में बताया गया है कि वह अपने भांजे अब्दुल रजाक की शादी में जलालाबाद अपने परिजनों के साथ मुंबई से आई थी।
21 फरवरी को रुखसार परिवार वालों के साथ थी। कार्यक्रम गांव सुल्तानपुर में शौकत अली के यहां था। महिला ने बताया कि रात में 11 बजे आरोपी कामिल अहमद खां निवासी युसुफजई थाना जलालाबाद ने अपनी लाइसेंसी राइफल से उसके पति निहाल खां की गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी। उसके पति की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर मौजूद अंसारी फैजान निवासी जौफबाड़ा जिला नासिक और इशरत निवासी हाइट मुंबई ने घटना को देखा। आरोपी कामिल मृतक से रंजिश रखता था, जिस कारण उसके पति की हत्या कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी कामिल निवासी युसुफजई थाना जलालाबाद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्ती के लिए टीमें गठित की गई और तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहापुर: बारातियों के हमलावरों के घर पुलिस ने दी दबिश, सभी आरोपी फरार
