नैमिषारण्य में BJP की बड़ी बैठक,5 लोकसभा सीट के लिए होगा मंथन-राजस्थान के CM समेत UP सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैमिषारण्य/सीतापुर/लखनऊ, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से बेहद खास मानी जाने वाली पांच लोकसभा सीटों के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी यहां मंथन करेंगे। बैठक में मिश्रिख, हरदोई, सीतापुर सीट को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में लखीमपुर और धौरहरा सीट पर भी रणनीति बनेगी। 

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में लोकसभा संयोजक, प्रभारी , क्षेत्र विस्तारक, क्लस्टर इंचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली बैठक में बीजेपी के यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह , मंत्री जेपीएस राठौड़ भी शामिल होंगे। आज नैमषारण्य में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी पहुँच रहे हैं। 

सीएम भजन लाल शर्मा नैमिष में दर्शन कर बैठक में होंगे शामिल 
आज नैमिषारण्य में राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी पहुँच रहे हैं। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव पर सर्वे रिपोर्ट बीजेपी हाईकमान को सौपेंगे। बैठक से पहले सीएम शर्मा नैमिषारण्य स्थित ललिता देवी मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। इसके बाद वह लोकसभा की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर,प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता सहित जिले के मंत्री व जनप्रतिनिधियो के साथ अहम बैठक में मौजूद रहेंगे। आज होने वाली बैठक के बाद जिले की सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य तय होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें -वाराणसी पहुंचे PM मोदी, 13 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

संबंधित समाचार