गोरखपुर: अब सिद्धार्थनगर हुआ नौगढ़ रेलवे स्टेशन, रेलमंत्री ने किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब सिद्धार्थनगर स्टेशन हो गया है। केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से ‘नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर’ लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल और रेलवे के अधिकारी ऑनलाइन मौजूद रहे। कार्यक्रम को यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव …

गोरखपुर, अमृत विचार। नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब सिद्धार्थनगर स्टेशन हो गया है। केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से ‘नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर’ लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल और रेलवे के अधिकारी ऑनलाइन मौजूद रहे। कार्यक्रम को यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर वेब लिंक के माध्यम से विधायक श्याम धनी, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एलसी त्रिवेदी एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए रेल मंत्री गोयल ने कहा कि नौगढ़ के समीप लुम्बिनी में महात्मा बुद्ध का जन्म होने एवं इस क्षेत्र से उनके जीवन घटनाओं से जुड़े होने के कारण जन-आकांक्षाओं को देखते हुए नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर रखा गया। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यहां बौद्ध तीर्थयात्री काफी संख्या में लुम्बनी के लिए आते है। इस क्षेत्र को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है। वहीं खलीलाबाद से बहराइच वाया डुमरियागंज-उतरौला-बलरामपुर-श्रावस्ती 240 किमी. लम्बी नई रेल लाइन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस परियोजना के पूरा होने से सन्तकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच एवं गोण्डा जनपदों के विकास में तेजी आएगी।

गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले छः वर्षों में 460 किमी, नई रेल लाइन निर्माण, 531 किमी दोहरीकरण तथा 489 किमी आमान परिवर्तन का कार्य पूरा किया गया। इसी प्रकार 4682 किमी. रेलपथ का विद्युतीकरण भी पूरा किया गया। इससे रेल गाड़ियों को तेज गति से चलाया जा सकेगा तथा पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा। अनारक्षित समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सभी 1404 अनारक्षित समपारों को समाप्त किया गया। गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्षों में आधारभूत संरचना के विकास हेतु रुपये 10 हजार 6 सौ करोड़ का आवंटन किया जो उससे पूर्व के वर्षों से लगभग नौगुना अधिक है।

इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया और कहा कि जनआकांक्षाओं को देखते हुए नौगढ़ स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर किया गया। इससे वर्षों से क्षेत्रीय जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र गौतम बुद्ध के बाल्यावस्था की घटनाओं से जुड़ा है। यह क्षेत्र ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध है। इस स्टेशन पर आदर्श स्टेशन के अनुरूप सभी यात्री सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी ने किया।

संबंधित समाचार