जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के चुने गए उपाध्यक्ष 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। जनता दल यूनाइडेट (जद यू) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यादव को सदन का उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। पार्टी नेता महेश्वर हजारी ने उपाध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इस पद पर चुनाव कराया गया। 

पूर्व मंत्री यादव (73) 1990 के दशक से मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जद (यू) से जुड़े सूत्रों के अनुसार हजारी को कैबिनेट में शामिल किए जाने या आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट दिए जाने की संभावना है। वह 2021 से विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर थे। 

ये भी पढ़ें- 'गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल', ED के सातवें समन के बाद AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा

संबंधित समाचार