हरदोई में भीषण हादसा: बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, एक बच्चे की मौत, 14 जख्मी
चौसार से सवारियां ले कर जाते हुए टिलिया घटवासा के पास हुआ हादसा
हरदोई। चौसार से सवारियां ले कर जा रही निजी बस रास्तें में टिलिया घटवासा के पास एक बाइक सवार को बचाने में सड़क पर पलट गई। शुक्रवार की सुबह हुए इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और करीब 14 सवारियां जख्मी हो गई, जिन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक निजी बस चौसार से सवारियां लेकर हरदोई आ रही थी। उसी बीच रास्ते में अरवल थाने के टिकिया घटवासा गांव के पास अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया,जिसे बचाने में बेकाबू हुई बस सड़क पर पलट गई। बस में करीब 30 सवारियां बैठीं हुई थी।
जिसमें हादसे की चपेट में आए अरवल थाने के बेहथर गांव निवासी अंकित के तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांशु की मौत हो गई। जबकि 14 सवारियां जख्मी हो गईं। उन सभी को इलाज के लिए हरपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहां तीन सवारियों की हालत बिगड़ती देख सीएचसी के डाक्टरों ने उन्हे मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की कर रही है।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: अधिवक्ताओं के विरोध पर हटाए गए मनकापुर के एसडीएम व तहसीलदार, जानें पूरा मामला
