गोंडा: अधिवक्ताओं के विरोध पर हटाए गए मनकापुर के एसडीएम व तहसीलदार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

एसडीएम के खिलाफ 15 दिनों से क्रमिक अनशन पर थे अधिवक्ता, आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई

मनकापुर/गोण्डा, अमृत विचार। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते शुक्रवार को मनकापुर के एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व तहसीलदार अखिलेश कुमार को शुक्रवार को हटा दिया गया। दोनों अफसरों को हटाए जाने की मांग को लेकर मनकापुर के अधिवक्ता पिछले 15 दिनों से क्रमिक अनशन पर बैठे थे।

अधिवक्ताओं के हड़ताल को देखते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने दोनों अफसरों को हटाने का निर्देश जारी किया था। आयुक्त के आदेश के बाद शुक्रवार को दोनों को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल भी खत्म हो गई है। मनकापुर एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना की कार्यशैली के खिलाफ अधिवक्ता 15 दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे थे और उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।

समिति के अध्यक्ष श्यामलाल शुक्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, बार काउंसिल के सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष जय नरायन पान्डेय, आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीएम नेहा शर्मा से मिला था और एसडीएम को तहसील से हटाने की मांग की थी। 

अधिवक्ताओं की मांग पर आयुक्त ने जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया था‌। इस निर्देश के बाद शुक्रवार को एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना व तहसीलदार अखिलेश कुमार को हटा दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अधिवक्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है और फैसले पर प्रसन्नता जताई है‌। 

यशवंत राव बने मनकापुर एसडीएम

एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना को हटाए जाने के बाद एसडीएम न्यायिक रहे यशवंत राव को मनकापुर का नया बनाया गया है। जबकि राजीव मोहन सक्सेना को एसडीएम सदर प्रथम बनाया गया है। वहीं तहसीलदार अखिलेश कुमार को सदर तहसील भेजा गया है जबकि सदर तहसीलदार को मनकापुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें;-गोंडा: बैंक कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित, बैरंग लौटे खाताधारक

संबंधित समाचार