हल्द्वानी: मंडलायुक्त की VC में ब्रिडकुल का सक्षम अधिकारी गायब, वेतन रोकने के निर्देश

हल्द्वानी: मंडलायुक्त की VC में ब्रिडकुल का सक्षम अधिकारी गायब, वेतन रोकने के निर्देश

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जनपद अल्मोड़ा की जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र सेक्टर, बाह्य सहायतित योजनाओं, जल जीवन मिशन, पीएमजीएसवाई समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की। वीसी में ब्रिडकुल के सक्षम अधिकारी के गैरहाजिर रहने पर उन्होंने डीएम अल्मोड़ा को संबंधित अधिकारी के वेतन रोकने के लिए ब्रिडकुल महाप्रबंधक से पत्राचार करने के निर्देश दिए। 
अल्मोड़ा की जिला योजना, राज्य सेक्टर तथा बाह्य सहायतित योजनाओं में वित्तीय प्रगति न्यून थी लेकिन भौतिक प्रगति के सत्यापन के बाद काम पूरे हो चुके हैं, संबंधित विभागों ने कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान नहीं किया है। इस पर मंडलायुक्त रावत ने सभी विभागाध्यक्षों को पूरी हो चुकी योजनाओं का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण के लिए वन अधिकारियों के समन्वय बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए।

इसी तरह जल जीवन मिशन की योजनाओं को समयावधि में पूर्ण करने एवं नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री घोषणाओं को भी पूरा करने निर्देश दिए। रावत ने कहा कि जितनी भी सड़कें पीएमजीएसवाई बना रहा है, उनकी गुणवत्ता, समयबद्धता पर विशेष मॉनीटरिंग की जाए। वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक ताकुला में नव निर्मित सिविल व फार्मेसी ब्लॉक में लीकेज नहीं होने की पुष्टि पर ही भुगतान के निर्देश दिए। 

सैलाखोला में बनेगा पिंक टॉयलेट
हल्द्वानी : मंडलायुक्त रावत ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा की बोर्ड बैठक भी ली। प्राधिकरण के अवस्थापना मद से वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के वार्ड सैलाखोला में मल्ला महल को जाने वाली सीढ़ियों के नीचे 24.96 लाख से पिंक टॉयलेट निर्माण को स्वीकृति दी गई। सुमित्रानंदन पंत पार्क का सौंदर्यीकरण और पार्क में ओपन जिम के निर्माण के लिए 18.70 लाख की स्वीकृति दी गई। इस दौरान डीएम विनीत तोमर, सीडीओ आकांक्षा कुडे, एडीएम पीएस मर्तोलिया आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार