Bareilly News: गर्मी के मौसम में ट्रेनें हाेंगी फुल, अभी से कर लें बुकिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो जरूरी है कि एक बार ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता जांच लें। नहीं तो टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है। समर सीजन में ट्रेनों की डिमांड इस कदर है कि कई ट्रेनों में अभी से वेटिंग शुरू हो गई है। गरीब रथ, अवध असम, पुरबिया, न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर मई में कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल है। खास तौर से स्लीपर श्रेणी में। दूसरी ट्रेनें भी तेजी के साथ वेटिंग की तरफ बढ़ रही हैं।

शुक्रवार शाम तक की स्थिति के अनुसार ट्रेन संख्या 12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस में 11 मई को 27 वेटिंग, 12 मई 32 वेटिंग, 15 मई 30 वेटिंग, 18 मई को 29 वेटिंग, 15910 अवध असम एक्सप्रेस में 10 मई को 6 वेटिंग, 11 मई को 15 वेटिंग, 12 मई को 11 वेटिंग, 13 मई को 4 वेटिंग, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस में 10 मई को 13 वेटिंग, 13 मई को 12 वेटिंग,

17 मई को 14 वेटिंग, 20 मई को 10 वेटिंग, 19601 उदयपुर न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस में 11 मई को 3 वेटिंग, 18 मई को 5 वेटिंग, 25 मई को 3 वेटिंग, एक जून को 5 वेटिंग दिखा रहा है। इसके अलावा अप्रैल में भी अधिकतर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। हालांकि अप्रैल, मई और जून में कई ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं। जल्द ही इनमें भी उपलब्धता तेजी के साथ कम होगी।

मुंबई की ट्रेन मई-जून में पूरी तरह पैक
मुंबई जाने वाले सबसे लोकप्रिय रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस मई और जून में पूरी तरह पैक हो चुकी है। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में मई में तो थोड़ी जगह फिर भी बाकी है, लेकिन एसी श्रेणी जून में पूरी तरह फुल है। 22976 रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 3 मई को 69 वेटिंग, 17 मई को 58 वेटिंग, 24 मई को 69 वेटिंग, 31 मई को 98 वेटिंग, 07 जून को 84 वेटिंग, जबकि एसी श्रेणी में 21 जून तक लंबी वेटिंग है।

समर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव
समर स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए इज्जतनगर रेल मंडल से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। वहीं मुरादाबाद रेल मंडल से भी अलग-अलग रूटों पर समर स्पेशल ट्रेनों को दौड़ाने की तैयारी चल रही है। इज्जतनगर रेल मंडल द्वारा काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के बीच समर स्पेशल चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमति मिलने के बाद अप्रैल में इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: बाइक मिस्त्री कर रहा था इंजन और नंबर प्लेट बदलने का काम, चोरी की 5 बाइक के साथ 2 गिरफ्तार 

संबंधित समाचार