पीलीभीत: खेलने के दौरान चार साल के मासूम पर गिरा लौहे का गेट, दबकर दर्दनाक मौत
बीसलपुर, अमृत विचार: घर के बाहर खेलते वक्त अचानक चार साल के मासूम पर लोहे का गेट उखड़कर गिर गया। जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई। सीएचसी में चिकित्सकों के मृत घोषित करने के बाद चीख पुकार मची रही। हादसे के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा।
बीसलपुर के ग्राम चंद्रपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार सरकारी शिक्षक हैं। उनके दो बेटे आठ वर्षीय कुलदीप और चार वर्षीय संदीप है। परिजन की माने तो करीब डेढ़ साल से उनका पत्नी पुष्पा देवी से विवाद चल रहा है। जिसके चलते शिक्षक सुरेंद्र कुमार बड़े बेटे कुलदीप के साथ बरेली रहते हैं। जबकि छोटा बेटा संदीप अपनी मां के साथ नगर के रामनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।
वह बीसलपुर के एक स्कूल में प्री-नर्सरी में पढ़ाई कर रहा था। शनिवार सुबह करीब दस बजे घर के बाहर संदीप खेल रहा था। मकान पर मेनगेट लोहे का लगा हुआ है। बताते हैं कि उस पर बच्चा खड़े होकर खेल रहा था कि अचानक लोहे का गेट उखड़कर गिर गया। जिसमें संदीप दब गया। मासूम की चीखें और गेट गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
बच्चा दबकर बेसुध हो चुका था। आनन-फानन में गेट हटाकर उसे निकाला गया और फिर सीएचसी बीसलपुर लाए। यहां चिकित्सकों ने बालक संदीप को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। सभी का रोकर बुरा हाल रहा।
गेट की मजबूती न होने को लेकर भी सवाल खड़े किए गए। अस्पताल से मेमो भेजकर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंची हादसे की जानकारी की। पिता ने अनहोनी की की आशंका जताई। जिसके बाद पुलिस पिता आगे की कार्रवाई के लिए पिता के आने का इंतजार करती रही।
मृतक के ताऊ बोले-कई बार किए प्रयास, मिलवाया तक नहीं
मासूम संदीप की मौत के बाद सूचना मिलने पर उसके ताऊ राजेंद्र कुमार कुछ ही देर में सीएचसी पहुंच गए थे। उनका रोकर बुरा हाल था। पिता के बरेली से आने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल से बड़ा बेटा पिता और छोटा बेटा मां के पास रह रहा था। उन्होंने कहा कि मृतक के माता-पिता के बीच चल रहा वाद कोर्ट में विचाराधीन है। यह भी आरोप लगाए कि वह कई बार संदीप से मिलने के लिए गए लेकिन उन्हें कभी मिलने ही नहीं दिया गया। परिवार के अन्य सदस्य ढांढस बंधाने में जुटे रहे।
एक बच्चे की मकान पर लगा लोहे का गेट गिरने पर दबकर मौत होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस गई थी और जानकारी की गई है। हादसा दुखद है--- अशोक पाल, कोतवाल बीसलपुर।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: युवती को बहला फुसलाकर ले गया युवक, पूर्व चेयरमैन के बेटे की गिरफ्तारी की मांग... हाइवे किया जाम
