पीलीभीत: एयरपोर्ट लुक में नजर आएगा रेलवे जंक्शन, 16.7 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्लेटफार्म पर मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा, सर्कुलेटिंग एरिया को होगा विस्तार  

पीलीभीत,अमृत विचार। पीलीभीत का रेलवे जंक्शन आने वाले दिनों में एयरपोर्ट लुक में नजर आएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16.7 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को सजाया संवारा जाएगा। सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के साथ यात्रियों को एस्केलेटर समेत तमाम अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसको लेकर काम भी शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

पीलीभीत रेलवे जंक्शन जनपद के अलावा उत्तराखंड के तमाम इलाकों के लोगों के लिए रेल यात्रा के लिहाज से प्रमुख रेलवे स्टेशन माना जाता है। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के बाद रेलवे जंक्शन को भी बेहतर बनाने की कवायद चल रही है। इज्जतनगर मंडल की 10 रेलवे स्टेशनों के साथ पीलीभीत के रेलवे जंक्शन का चयन किया गया है। योजना के तहत 16.7 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे जंक्शन को पुनर्विकास किया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के बाद रेलवे जंक्शन एयरपोर्ट लुक में नजर आएगा। योजना के तहत रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया जाएगा। टिकट विंडो एवं कार्यालयों में फॉल सीलिंग लगाई जाएंगी।स्टेशन आने-जाने वाले रास्ते चौड़े किए जाएंगें। बाहरी एरिया में खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार के साथ प्लेटफार्म पर एस्केलेटर की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। अत्याधुनिक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें तिपाहिया वाहनों के लिए अलग लेन की व्यवस्था होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए मॉर्डन टॉयलेट ब्लाक का निर्माण कराया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय के सुधार के साथ कार्यालयों को प्लेटफार्म के लेवल तक उठाया जाएगा। वहीं रिफ्रेशमेंट रूम का विस्तार प्रतीक्षालय तक किया जाएगा। स्टेशन पर जलापूर्ति के लिए 30 हजार लीटर की नौ मीटर ऊंची टंकी का निर्माण किया जाएगा। दो वाटर हाइड्रेंट भी बनाए जाएंगें। मोबाइल चार्जिंग के लिए जगह-जगह चार्जिंग प्वांइटस एवं ओवरब्रिज, प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में एलईडी साइनेज लगाए जांएगें।

प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगें पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में हुई प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी। इसको लेकर कार्य चल रहा है, शिलान्यास के बाद तेजी से काम होंगे। 

उन्होंने बताया कि दिसंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, वाणिज्य निरीक्षक पुष्पराज सिंह, इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: हादसे का नहीं कोई डर... ई-रिक्शा को बना दिया लोडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली में धड़ल्ले से सफर जारी

संबंधित समाचार