लखीमपुर खीरी: पृथ्वी पाल की मौत का मामला...पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव, बिलख उठे परिजन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शव देखने वालों की उमड़ी भीड़, पुलिस का छूटा पसीना 

निघासन (लखीमपुर खीरी),अमृत विचार। निघासन नगर पंचायत के गोविंद पुरी मोहल्ला (मोहनलाल पुरवा ) निवासी पृथ्वी पाल का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उसके घर पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में चीख पुकार मच गई। महिलाएं शव से लिपटकर विलाप करने लगी। उधर शव पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार वालों ने शव जलाने से इंकार कर दिया और उसे जमींदोज किया। 

जानकारी के अनुसार गोविंद पुरी मोहल्ला (मोहनलाल पुरवा ) निवासी पृथ्वी पाल (55) 19 फरवरी की शाम साइकिल से दुकानों पर मसाला आदि की सप्लाई करने गया था। उसके बाद से वह घर वापस नही आया। काफी तलाश के बाद भी उसका जब कोई पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को उसका शव सिंगाही रोड पर ग्राम सहते पुरवा मोड़ के पास झाड़ियों में पड़ा बरामद हुआ था। 

पुलिस ने तीन लोगो को नामजद कर आईपीसी की धारा 304 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी और शव पोस्टमार्टम को भेजा था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शाम को पुलिस सुरक्षा के बीच शव जब उसके घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव पहुंचने के बाद परिवार वालों ने शव को जलाने से इंकार कर दिया। 

परिवार वालों का कहना था कि उनके यहां शव जलाने की परम्परा नहीं है। इसलिए शव को दफनाया जायेगा। बाद में परिवार वालों ने शव जमींदोज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार वालों ने अपनी परंपरा के अनुसार शव दफनाया है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। इसलिए मौत कैसे हुई। यह बता पाना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लापता युवक का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार