महाकुंभ-2025: विद्युत विभाग के जेई पर एमडी ने गिराई गाज, किया निलंबित, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों में लापरवाही बरतने वाले विद्युत विभाग के जेई को एमडी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। हेतापट्टी में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 132/33 केवी सब स्टेशन के निर्माण में कई अनियमितता पाए जाने पर यह कार्रवाई की गयी है। 

महाकुंभ-2025 से जुड़े कार्यों में लापरवाही करने पर अवर अभियंता पर शनिवार को गाज गिर गयी। कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के बाद विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक ने जेई को निलंबित कर दिया। मामला हेतापट्टी से जुड़ा हुआ है। जिसमें विद्युत विभाग की ओर से कराए जा रहे 132/33 केवी विद्युत सब स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण अधिकारियों ने किया था। जिसकी रिपोर्ट जांच के बाद रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी गई थी। 

रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि निरीक्षण के दौरान कंक्रीट और ब्रिक मेनरी की गुणवत्ता सही नहीं थी। जिसमें विभागीय रिपोर्ट सामने आने पर पॉवर कार्पोरेशन के एमडी पी गुरु प्रसाद ने अवर अभियंता विद्युत अरुण कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया। अवर अभियंता को मुख्य अभियंता कार्यालय लखनऊ संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: पैमाइश में गड़बड़ी पर डीएम ने लेखपाल को फटकारा, गठित की टीम

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज