प्रयागराज: पांच साल के छात्र ने शराब की दुकान के विरुद्ध लगाई जनहित याचिका
प्रयागराज/ कानपुर, अमृत विचार। आजाद नगर स्थित एमआर जयपुरिया स्कूल के एक छात्र ने हाईकोर्ट प्रयागराज में याचिका दायर कर स्कूल के बगल से शराब की दुकान हटवाने का आग्रह किया है। पांच साल के अर्थव ने शराब की दुकान होने होने वाली समस्या से भी अवगत कराया है।
इस जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि कानपुर में वह स्कूल अस्तित्व में आने के बाद शराब की दुकान के लाइसेंस का नवीकरण क्यों किया जा रहा है। अथर्व द्वारा दायर इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 13 मार्च, 2024 तय की है।
ये भी पढ़ें -गुजरात: पीएम मोदी ने द्वारका में देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन
