Kanpur News: यारो मुझे माफ करो मैं नशे में हूं...टल्ली होकर सिपाही सड़क पर लेटा, Video Viral
नशे में धुत सिपाही सड़क पर पड़ा मिला
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को नशे में धुत एक कांस्टेबल ने तमाशा कर दिया। कांस्टेबल रोड पर एक पेड़ के नीचे नशे में धुत होकर पड़ा हुआ मिला। सिपाही को रोड में पड़ा देख राहगीरों ने डॉयल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी सिपाही को थाने लेकर आई।
शनिवार दोपहर कल्याणपुर स्टेशन के पास नशे में धुत सिपाही राजेश कुमार पेड़ के नीचे पड़ा मिला। राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस राजेश को कल्याणपुर थाने लेकर आई।
जहां उसने बताया कि वह फर्रुखाबाद के कमालगंज का रहने वाला है और वर्तमान समये में जिला कारागार माती कानपुर देहात में तैनात है। सिपाही ने बताया कि घर जाने के दौरान उसने शराब का सेवन कर लिया था। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना में तस्करा दाखिल किया गया है। सिपाही का मेडिकल करा कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस...PM Modi कल करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
