शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरी ईको कार का अगला टायर फटा...4 की मौत, 6 घायल

शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुआ हादसा

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरी ईको कार का अगला टायर फटा...4 की मौत, 6 घायल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में मंगलवार सुबह टायर ब्लास्ट होने से तेज रफ्तार ईको कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। जिससे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हाई स्कूल के चार विद्यार्थियों की मौत हो गई। जबकि छह घायल हो गए। कार से नियंत्रण खोने पर चालक कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6:10 बजे मारुति ईको कार ग्राम बरेंडा से जैतीपुर बच्चों को हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा दिलाने जा रही थी। कांट थाना क्षेत्र के ग्राम जरावन में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कार का अगला टायर फट गया। अनियंत्रित कार खाई में पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि चालक कार से कूद गया था। जिसके चलते चालक की तो जान बच गई, लेकिन चार बच्चों की मौत हो गई। 

मरने वालों में मोहिनी (16) पुत्री महेंद्र निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, अनुराग (14) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, प्रतिष्ठा(15) पुत्री अनिल मिश्रा निवासी ग्राम हरीपुर थाना कांट, अनुरुप (17) पुत्र नीरज निवासी ग्राम नंगला जाजू थाना कांट शामिल हैं। घटना में ज्योति (14) पुत्री चुम्मनलाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, अवनीश (18) पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, विपिन (22) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, मोहन गुप्ता (16) पुत्र श्रीरामनिवास गुप्ता निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, रविकांत (16) पुत्र बानाधारी निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, ध्रुव (16) पुत्र राजेश निवासी निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट, मुलायम सिंह (30) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरेण्डा थाना कांट गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।  

बताया जा रहा है कि कांट के गांव बरेंडा के छात्र द्वारिका प्रसाद महर्षि उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। उनका यूपी बोर्ड का सेंटर जैतीपुर के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में गया था। मंगलवार को दसवीं कक्षा के दस परीक्षार्थी वैन में सवार होकर पेपर देने के लिए रवाना हुए थे। कार को बरेंडा गांव का मुलायम चला रहा था।

शराब के नशे में था चालक: डीएम 
घटना के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय सहित तमाम अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। डीएम ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जो घटना हुई, उसमें चालक शराब के नशे में था। प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इस दिशा में जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आगे जो भी संभव होगा, मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब नरौठा में दिखी तेंदुआ की चहलकदमी, आस-पास के गांव में फैली दहशत