Banda News: अटल आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित...इतने बच्चे हुए चयनित, जानें- नाम

बांदा में अटल आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित

Banda News: अटल आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित...इतने बच्चे हुए चयनित, जानें- नाम

बांदा, अमृत विचार। अटल आवासीय विद्यालय अछरौड़ का प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर किया गया। कक्षा-6 में कुल 140 एवं कक्षा-9 में कुल-140 का चयन किया गया है। कक्षा-6 में बालक-69, बालिका-16 कुल 85 एवं कक्षा-9 में बालक-23 बालिका-10 कुल-33 को प्रतीक्षा में रखा गया है। 

27 फरवरी को परीक्षा परिणाम मण्डल के आवर्त जनपदों के संबंधित श्रम कार्यालयों, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों, जिलाधिकारी कार्यालयों, में चस्पा की जायेगी। काउंसलिंग के लिये अलग से सूचना दी जायेगी। 

उप श्रमायुक्त चित्रकूटधाम क्षेत्र एके सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय अछरौड़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये कक्षा-6 व 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा 4 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मण्डल के आवर्त जनपदों के परीक्षा केन्द्रों डीएवी इण्टर कॉलेज बांदा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इण्टर कॉलेज महोबा और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कर्वी चित्रकूट में ली गई थी।

प्रवेश-परीक्षा में कक्षा-6 के कुल 140 सीटों (70 बालक, 70 बालिका) एवं कक्षा-9 के कुल 140 सीटों (70 बालक, 70 बालिका) के लिए परीक्षा हुई, जिसमें कक्षा-6 के कुल 225 (139 बालक, 86 बालिका) एवं कक्षा-9 के कुल-173 (93 बालक, 80 बालिका) कुल 398 उम्मीदवारों ने प्रतिभाग किया। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय के निर्देशन में किया गया।

मानक संचालन प्रकिया के अनुसार कक्षा-6 के कुल 70 (35 बालक, 35 बालिका) एवं कक्षा-9 के कुल 70 (35 बालक 35 बालिका) अनारक्षित श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित सीट कक्षा-6 के कुल 38 (19 बालक, 19 बालिका) एवं कक्षा-9 कुल 38 (19 बालक, 19 बालिका) के सीटों पर एवं अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट-कुल-30 (15 बालक, 15 बालिका) एवं कक्षा-9 के कुल 30 (15 बालक, 15 बालिका) तथा अनुसूचित जनजाति के कक्षा-6 एवं 9 के लिये आरक्षित (2 बालक, 2 बालिका) पर चयन किया जाना है। 

मानक संचालन प्रकिया के अनुसार पर्याप्त मात्रा में कक्षा-6 एवं 9 में छात्रों को प्रतीक्षारत किये जाने के निर्देश के क्रम में परीक्षार्थियों में से जो चयनित नहीं हुए, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- UP: PM Modi ने काशी दौरे पर आचार्य अभिषेक को स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित...प्राचीन राजशास्त्रार्थ शास्त्र में पाया प्रथम स्थान