Banda: रोडवेज बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म; बस में मौजूद महिलाओं ने कराया प्रसव, नो इंट्री तोड़ के ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल

Banda: रोडवेज बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म; बस में मौजूद महिलाओं ने कराया प्रसव, नो इंट्री तोड़ के ड्राइवर ने पहुंचाया अस्पताल

बांदा, अमृत विचार। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला मजदूर ने रोडबेज में बच्ची को जन्म दिया। बस में मौजूद महिलओ ने पर्दाकर प्रसव कराया। बस चालक नो इंट्री तोड़ते हुए बस लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंच गया। स्वास्थ्य कर्मी महिला को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां जच्चा बच्चा की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के भैसौधा गांव निवासी मीरा (28) पत्नी राजकुमार अपने पति के साथ फसल की कटाई करने मौदहा थाना क्षेत्र के इचौली गांव गई थी। वह गर्भवती थी। मंगलवार की शाम वह मटौध से रोडवेज बस मे बैठकर गांव जा रही थी। तभी भूरागढ के पास उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनो ने बस चालक संतोष से बस को तेजी से चलाने को कहा बस चालक ने महिला की हालत देखी तो बस को तेज गति से दौड़ाना शुरू कर दिया। 

महिला ने बस में ही बच्ची को जन्म दिया। बस में मौजूद महिलाओ ने प्रसव कराया। चालक बस को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंच गया। परिचालक इद्रबहादुर ने स्वास्थ्य कर्मियो को जानकारी दी। स्ट्रेचर लेकर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियो ने महिला को बस से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया। 

ड्यूटी मे मौजूद डॅाक्टर चारू गौतम ने महिला का चेकअप किया। जहां दोनो को स्वस्थ्य बताया है। चालक संतोष ने बताया कि क्योटरा तिराहे के पास ट्राफिक पुलिस ने बस को रोका था। लेकिन वह नो इंट्री को तोड़ कर महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: करौली शंकर महादेव के सानिध्य में निकली दंडवत यात्रा; हजारों भक्त हुए शामिल, चार दिन में पहुंचेगी धाम