Pilibhit: नौ दिन बाद प्रयागराज से युवती बरामद, कार्रवाई से किया इनकार चली गई घर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। दो दिन तक चले धरना प्रदर्शन और इंस्पेक्टर पर गाज गिरने के बाद आखिरकार सप्ताह भर बाद पुलिस ने युवती की बरामदगी कर ली। एसएसआई की अगुवाई में लगी टीम ने प्रयागराज से युवती को बरामद कर लिया। थाने लाकर उसके बयान लिए गए। जिसमें किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया और कार्रवाई से भी इनकार कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर युवती को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

बता दें क क्षेत्र की एक युवती 19 फरवरी को लापता हो गई थी। दूसरे समुदाय के एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया जा रहा था। युवती की 26 फरवरी को शादी होनी थी। ऐसे में युवती की बरामदगी को लेकर बरखेड़ा थाने के बाहर एक-एक कर लगातार दो दिन तक विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। तत्कालीन इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। 

इसका संज्ञान लेते हुए एसपी अतुल शर्मा ने इंस्पेक्टर से थाने का चार्ज छीनकर रिट सेल भेज दिया था। युवती की बरामदगी के लिए दो टीमें लगाई गई थी। नवागत इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान सुरागरसी में जुटे रहे। एक टीम मंगलवार को एसएसआई सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में प्रयागराज भेजी गई थी। जिसने युवती को बरामद किया और देर रात युवती को लेकर वापस लौटी। इसकी सूचना मिलने पर युवती के परिजन भी आ गए। जिसके बाद युवती के बयान लिए गए। दूसरे दिन बुधवार को युवती उसके परिवार के सुपुर्द कर दी गई।

ये भी पढे़ं- 14 माह की पारी खेल अतुल गए आगरा, पीलीभीत के नए एसपी होंगे अविनाश पांडेय...40 लाख की डकैती का खुलासा चुनौती

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'