Bareilly News: इज्जतनगर मंडल के आठ स्टेशनों पर मिलेगी पीएमएस की सुविधा, पार्सल को लेकर अब लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल पर पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अप्रैल तक मंडल के आठ स्टेशनों पर यह सुविधा लोगों को मिलने लगेगी। खास तौर से व्यापारियों और ट्रेन से पार्सल बुक कराने वालों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। पीएमएस के जरिए पता लगाया जा सकेगा कि पार्सल कब निकला और कहां तक पहुंचा है। पार्सल को लेकर लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने तीनों मंडलों लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर के 35 स्टेशनों पर पीएमएस सुविधा देने का एलान किया था। इज्जतनगर रेल मंडल में काठगोदाम, लालकुआं, रुद्रपुर, बरेली सिटी, हाथरस, कन्नौज, फर्रुखाबाद और कासगंज स्टेशन पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है।
इन स्टेशनों पर पार्सल व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन और कंप्यूटरीकृत करने का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। सामान बुक होने के साथ ही उपभोक्ता को एक बार कोड मिल जाएगा, उसके माध्यम से उपभोक्ता के मोबाइल पर पार्सल की अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी। पार्सल कब निकला और कहां पहुंचा है, एसएमएस के जरिए इसकी सूचना मिलती रहेगी। उपभोक्ता को बार कोड अपने मोबाइल पर स्कैन करना होगा।
इन समस्याओं से मिलेगी निजात
अक्सर समय से लोगों का पार्सल नहीं पहुंचता, उनका पार्सल स्टेशन या ट्रेन में ही पड़ा रह जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी-कभी कोर्ट तक की शरण लेनी पड़ जाती है। पीएमएस व्यवस्था शुरू होने के बाद इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के 35 स्टेशनों पर पीएमएस शुरू करने जा रहे हैं। कुछ स्टेशनों पर यह शुरू हो चुकी है। इज्जतनगर रेल मंडल के भी आठ स्टेशनों पर यह व्यवस्था लोगों को मिल सकेगी। अप्रैल तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे
ये भी पढे़ं- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा ने की दंगा भड़काने की कोशिश, तुरंत गिरफ्तारी हो- स्वामी सच्चिदानंद
