Bareilly: आज गरजेंगे बादल...बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका, फसलों को होगा नुकसान!

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: मौसम विभाग ने तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जिले में शुक्रवार को बूंदाबांदी होगी तो शनिवार को तेज बारिश के साथ बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक मार्च को बरेली में कुछ स्थानों पर तो दो मार्च को लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। इसके अलावा तीन मार्च को भी कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। दो मार्च को बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: दावे तोड़ गए दम... विभाग हर महीने दे रहा करोड़ों का किराया लेकिन मरीजों के इलाज का नहीं पता

संबंधित समाचार