Amroha News : छेड़छाड़ के आरोपी को मिली पांच चप्पल मारने की सजा, पंचायत ने सुनाया फरमान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडी धनौरा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव में बैंक गई युवती से गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। मामले को सुलझाने बैठे पंचों ने आरोपी को पांच चप्पल मारने की सजा का फरमान सुनाया। किशोरी ने पंचायत के सामने आरोपी को चप्पलों से पिटाई की। मामला पुलिस तक भी पहुंचा। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाए पंचों का फैसला स्वीकार कर लिया। यह घटना थाना क्षेत्र के गांव की बताई जा रही है। 

गुरुवार को युवती गांव स्थित कैनरा बैंक की शाखा में खाते से रुपये निकालने गई थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही सोनू नाम के युवक ने उससे छेड़खानी की। छेड़खानी से सहमी युवती घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत आरोपी के परिजनों से की। शुक्रवार सुबह मामले के निपटारे के लिए पंचायत बैठ गई। पंचायत ने युवती की बात सुनने के बाद आरोपी को भरी पंचायत में पांच चप्पलें मारने की सजा सुना दी। 

पंचायत के फरमान के बाद युवती ने छेड़छाड़ के आरोपी को पांच चप्पलें मारीं। थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी। मौके पर हल्का इंचार्ज को भेजा गया था। बताया जाता है दोनों पक्षों में समझौता हो गया। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, जा रहे थे अपने घर

संबंधित समाचार