Pilibhit: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद बुलाया बरेली, फिर दोस्तों संग मिलकर लूटी किशोरी की अस्मत... बनाई अश्लील वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद बरेली के युवक ने बिलसंडा क्षेत्र की एक किशोरी को अपने पास बुलाया। शादी करने का झांसा दिया। फिर अपने दो दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। नकदी और जेवरात भी हड़प लिए। बिलसंडा पुलिस पहले शिकायत को टाल गई। अब सीओ के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।

बिलसंडा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में क्षेत्र की युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी जन्म तिथि एक जनवरी 2006 हैं। जब वह नाबालिग थी उस वक्त इंस्टाग्राम पर बरेली के होली चौराहा निवासी वासु देवजल उर्फ शगुन से उसकी दोस्ती हो गई थी।  दोनों एक दूसरे से नंबर लेकर बातचीत करने लगे। आरोपी ने पीड़िता को अपने विश्वास में ले लिया। 

31 दिसंबर 2023 को कॉल करके बरेली में सेटेलाइट के पास बुलाया। पीड़िता मां की दस ग्राम की सोने की चेन, दो अंगूठी, कुंडल और 18 हजार रुपये लेकर परिवार को बिना बताए बरेली चली गई। वहां पर वासुदेवल के साथ उसका इदोस्त अुर्जुन व एक अन्य व्यक्ति भी था। जिसे वह सामने आने पर पहचान लेगी। तीनों युवक उसे खाटू श्याम मंदिर लेकर गए। वहां पर किराए पर कमरा लिया। वासुदेवल उर्फ शगुन ने शादी का झांसा दिया। 

इसके बाद आरोपी व उसके साथ मौजूद दोनों युवकों ने जबरन दुष्कर्म किया। चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह दबा दिया। आरोप है कि अश्लील वीडियो भी बना ली। फिर धमकी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की गई तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी। इसके बाद नकदी और जेवरात भी छीनकर वापस सेटेलाइट छोड़कर चले गए। किसी तरह पीड़िता वापस घर पहुंची। 

इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता की इंस्टाग्राम आईडी भी हैक कर ली। इस आईडी से गलत मेसेज कर बदनाम किया जा रहा है। पहले थाना बिलसंडा पर शिकायत की गई लेकिन उस वक्त जांच के नाम पर टाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई। तब जाकर वासु देवल उर्फ शगुन, अर्जुन और एक अज्ञात पर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट एससीएसटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: लोकसभा चुनाव से पहले आम नागरिकों से भी सुझाव लेगी BJP, प्रत्येक विधानसभा में घुमाए जाएंगे वाहन

 

संबंधित समाचार