मुरादाबाद: बारिश ने फिर कराया ठंड का अहसास, गिरा पारा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जनपद में रविवार सुबह भी बारिश हुई। सुबह लगभग सात बजे शुरू हुई बारिश 10:30 बजे तक जारी रही। दो दिन बारिश होने से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। जिससे मौसम और ठंडा हो गया। वहीं मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि मुरादाबाद में बुधवार तक बादल छाए रहेंगे। गुरुवार से मौसम साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पिछले दिनों शनिवार दो मार्च को तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान लगाया था। 

जिसके तहत शनिवार सुबह आठ बजे से बारिश होना शुरू हो गई थी। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जनपदवासियों को फिर से ठंड का एहसास करा दिया। दूसरे दिन रविवार की शुरूआत भी बारिश से ही हुई। तड़के से तेज हवा चलनी शुरू हो गई थी। सुबह लगभग सात बजे बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश 10:30 बजे जारी रही। दोपहर में धूप भी निकली, लेकिन लोगों को ठंड का एहसास कम नहीं हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मौसम विज्ञान प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि रविवार सुबह 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई। 

जिससे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस हो गया और अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि शनिवार के मुकाबले तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक बादल छाए रहेंगे। तीनों दिन कुछ देर के लिए धूप भी निकलेगी, लेकिन तेज हवा जारी रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें :- Awareness program in school camp...सावधान, ढोंगी पाखंडी बाबा आपको इस तरह लेते हैं अधविश्वास में

संबंधित समाचार