बरेली: अस्पताल के सामने खुले नाले में गिरकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रविवार शाम को मिला शव

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी के मेन गेट पास एक निजी अस्पताल के सामने नाले नाले में 40 साल के युवक का शव मिला। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। अस्पताल के सामने नाला पर स्लैब नहीं होने से युवक के इसमें गिरने से मौत की आशंका है। मृतक की जेब से जालीदार टोपी मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मुस्लिम होगा।

शिव कॉलोनी के सामने रविवार को शव देखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान की कोशिश की। निजी अस्पताल के सामने नाला है, जिस पर कुछ जगह में स्लैब नहीं है। ऐसे में रोगी भी गिर सकते हैं। इस ओर न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही नगर निगम ने ध्यान दिया। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय स्कूलों में प्रोजेक्ट अलंकार का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया शिलान्यास, जनप्रतिनिधि और अफसरों ने देखा प्रसारण

संबंधित समाचार