लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार के बाद सीएम योगी ने उन्हें दिखाया आईना, इस तरीके से दिया जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बिहार में एक रैली में पीएम मोदी पर व्यक्तिगत कमेंट (मोदी का कोई परिवार नहीं है) के बाद अब बीजेपी भी लालू प्रसाद यादव समेत तमाम विपक्षी दलों पर हमलावर हो गई है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने पहल करते हुए ट्विटर पर अपनी बायो बदल ली है। सीएम योगी ने अपनी बायो में योगी आदित्यनाथ के बाद (मोदी का परिवार) लिख लिया है। वहीं दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने भी अपने नाम के बाद मोदी का परिवार कर लिया है। 

ये राजेडी समेत तमाम विपक्षी दलों पर प्रहार माना जा रहा है जो पीएम मोदी पर लगातार व्यक्तिगत प्रहार कर रहे थे। लालू यादव ने एक रैली में कहा था कि पीएम मोदी का परिवार नहीं है इसलिये वो क्या जाने परिवार का दर्द क्या होता है। ये ही नहीं उन्होंने रैली में पीएम मोदी के हिंदू होने पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया था। 

वहीं बीजेपी ने आरजेडी प्रमुक लालू प्रसाद यादव पर परोक्ष प्रहार करके यह दिखा दिया है कि ना केवल पूरा बीजेपी परिवार बल्कि पूरे 1.40 करोड़ भारतीय पीएम मोदी का का परिवार हैं। आपको बता देें कि आरजेडी की इस रैली में तेजस्वी यादव और लालू यादव ही नहीं बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीजेपी विपक्षी दलों के परिवारवाद पर हमेशा प्रहार करती है इसी को लेकर लालू यादव ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत कटाक्ष किया था।

इस मौके पर सीएम योगी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'विकसित भारत' के संकल्प की सिद्धि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 'राष्ट्रनीति' के प्रति अपने विश्वास और समर्थन के प्रतीक स्वरूप आज @BJP4India को अपनी सहयोग राशि समर्पित की है। आइए, सभी लोग NaMo ऐप के द्वारा राष्ट्र निर्माण के इस पुनीत कार्य से जुड़ें और #DonationForNationBuilding के जनांदोलन में सहभागी बनें।

Untitled-1 copy

यह भी पढे़ं: Lok Sabha Election: पचौरी दिल्ली रवाना, महाना पहले से मौजूद; भाजपा से मालिनी अवस्थी, रमेश अवस्थी व नीतू सिंह का नाम भी चर्चा में

संबंधित समाचार