Kannauj News: एंटी करप्शन टीम की एएसपी इंदु प्रभा जांच करने पहुंचीं बीएसए ऑफिस; कर्मचारियों से की पूछताछ...
29 फरवरी को टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र भी मौजूद हैं
कन्नौज, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम की एएसपी इंदु प्रभा बीएसए ऑफिस जांच करने के लिए पहुंचीं हैं। बंद कमरे में कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। इस दौरान इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र भी मौजूद हैं।

एंटी करप्शन टीम की एएसपी इंदु प्रभा बीएसए ऑफिस में जांच करने के लिए पहुंचीं हैं। बंद कमरे में कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। एएसपी इंदु प्रभा ने 29 फरवरी को हुई घटना से जुड़े फुटेज भी मांगे हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र भी मौजूद हैं। बता दें, कानपुर से आई जिस एंटी करप्शन टीम ने 29 फरवरी को बीएसए कार्यालय के बाबू विमल पांडेय को रिश्वतखोर बताया था, वही टीम खुद संदेह के घेरे में आ गई थी। टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर ने सदर कोतवाली में जो रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसका भी सच सामने आ गया था। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पूरी घटना कैद हुई थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ही संदेह के घेरे में आ गई थी। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बीएसए कार्यालय में 29 फरवरी को जो भी कुछ हुआ वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब प्रसारित हुआ। इससे एंटी करप्शन टीम की ‘कलई’ खुलकर सामने आ गई थी। एंटी करप्शन टीम का नेतृत्व करने वाले इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्र ने दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा था कि शिक्षक अनुराग सिंह ने ऊपर वाली जेब से रुपये निकालकर बाबू विमल पांडेय को दिए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज का सच कुछ और ही दिखा रहा था।
