Lohia Institute lucknow: निदेशक डॉ. सीएम सिंह की नसीहत-मरीज के साथ न करें गलत व्यवहार
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर सीएम सिंह मंगलवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने शोध को बढ़ावा देने और इमरजेंसी की व्यवस्था सुधारने की बात कही है। दरअसल,डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनियुक्त निदेशक प्रो.(डॉ.) सीएम सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया था।
कार्यभार संभालने के तुरंत बाद निदेशक डॉ.सीएम सिंह ने संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। इसके बाद आज प्रोफेसर सीएम सिंह ने अमृत विचार से बात करते हुए इमरजेंसी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जगह की कमी के चलते कई बार मरीजों को इमरजेंसी में दिक्कत होती है। जिसके लिए 300 बेड का न्यूरो साइंस सेंटर जल्द ही शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में गैस्ट्रो,न्यूरो सर्जरी समेत अन्य विभागों के लिए 24 बेड मौजूद है। बेड कम होने की वजह से इमरजेंसी के मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता। मरीजों को इस समस्या से छुटकारा 3 महीने में मिल जाएगा। विशेष कर न्यूरो की समस्या झेल रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। न्यूरो साइंस सेंटर बनकर तैयार है।
इतना ही नहीं इस दौरान डॉक्टर सीएम सिंह ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों वा स्वास्थ्य कर्मियों को अच्छे व्यवहार की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि कोई भी शख्स मरीजों के साथ गलत व्यवहार न करें। हम पूरे ब्रह्मांड को इलाज तो नहीं दे सकते लेकिन उनके साथ व्यवहार अच्छा जरुर कर सकते हैं।
शोध को देंगे बढ़ावा
निदेशक डॉक्टर सीएम सिंह ने जनहित के लिए शोध को बढ़ावा देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपना अनुभव यहां के संकाय सदस्यों के साथ साझा करेंगे। उन्होंने आशा जताई है कि 5 से 6 महीने के भीतर बेहतर शोध की दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें -योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ली शपथ, CM योगी ने दी बधाई
