बाराबंकी: नहीं नीलाम होगी केडी सिंह बाबू की कोठी, बनेगा संग्रहालय, संजोई जाएंगी स्मृतियां, परिजन भी हुए राजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी/अमृत विचार। 11 जुलाई को होने जा रही केडी सिंह बाबू की कोठी की नीलामी पर अदालत में रोक लगा दी है। अब इस कोठी को संग्रहालय का रूप दिया जाएगा। जिसमें केडी सिंह बाबू की स्मृतियां संजोई जाएंगी। जिसमें एक फोटो गैलरी का भी निर्माण होगा।

इस फोटो गैलरी में विभिन्न अवसरों पर केडी सिंह बाबू के लिए गए चित्र को दर्शाया जाएगा। इसके लिए केडी सिंह बाबू का पूरा परिवार राजी हो गया है। इसके पूर्व अदालत में 7 मार्च तक सभी किराएदारों को कोठी खाली करने का निर्देश दिया था। 11 मार्च को नीलामी होनी थी। जिसके लिए खरीदारी के इच्छुक 9 लोगों ने कोठी देखी थी।

अदालत के निर्णय के बाद ही पूरे जिले के लोग सकते में आ गए थे। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर केडी सिंह बाबू की कोठी को संग्रहालय बनाने का अनुरोध किया था। जिस पर उन्होंने जिला अधिकारी को इस संदर्भ में प्रयास करने के लिए निर्देशित किया था।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने केडी सिंह बाबू की कोठी के सभी दावेदारों से बातचीत की। उन्हें इस बात के लिए राजी किया कि वह कोठी को संग्रहालय बनाने के लिए सरकार को सौंप दें। वे सभी लोग राजी हो गए हैं। 

अदालत ने भी नीलामी पर रोक लगा दी है। अब इस संग्रहालय का रूप देने के लिए विस्तृत प्लान तैयार कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते हैं इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोठी देश की धरोहर है। लोगों की भावना इससे जुड़ी हुई है। इस इस तरह सुसज्जित किया जाएगा ताकि भावी पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिल सके।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: झगड़े के बाद पत्नी ने तीन बच्चों समेत जहर खाकर दी जान, पति हिरासत में

 

संबंधित समाचार